लुढ़कते पत्थरों की चपेट में आने से एक मां और उसके बेटे की मौत
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

रामबन, 28 फरवरी (हि.स.)। उधमपुर जिले की तहसील मोंगरी में एक लिंक रोड पर लुढ़कते पत्थरों की चपेट में आने से एक मां और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार देर शाम यह दुखद घटना तब हुई जब एक पहाड़ी से पत्थर उखड़कर उनकी मोटरसाइकिल पर आ गिरा जिससे दोनों सवारों की तत्काल मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गुरुवार रात हमें स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि पहाड़ी से एक पत्थर गिरा है जो एक मां और उसके बेटे को ले जा रही मोटरसाइकिल पर जा लगा जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई। मृतकों की पहचान बदरू के बेटे रघुनाथ और बदरू की पत्नी शानू देवी के रूप में हुई है।
उनके शवों को प्राथमिक उप केंद्र (पीएससी) मोंगरी में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस बीच उधमपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता