बीरभूम के मुरारई में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से हड़कंप
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

कोलकाता, 5 अप्रैल (हि.स.) । बीरभूम जिले के मुरारई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक 29 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान साद्दाम शेख के रूप में हुई है, जो गुरुवार से लापता था। उसका शव पागला नदी के पुल के पास बहादुरपुर गांव के समीप एक खेत में बरामद किया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि साद्दाम की नृशंस हत्या की गई है। अधिकारियों का मानना है कि गुरुवार रात ही उसकी हत्या की गई होगी।
मृतक के भाई अल असगर ने जानकारी देते हुए कहा, उनकी मोबाइल फोन की दुकान थी और वह कई लोगों को पैसे उधार भी दिया करते थे। गुरुवार रात करीब दस बजे किसी ने फोन कर उनको पैसे लेकर आने को कहा था। इसके बाद वे घर से निकले और फिर लौटकर नहीं आए। शनिवार सुबह खबर मिली कि सड़क किनारे एक खेत में उनका शव पड़ा है। उसे बेरहमी से मारकर पेड़ की डालियों से ढक दिया गया था। उसके मुंह पर भारी वस्तु से वार किया गया था, आगे के दांत टूटे हुए थे, गले में बेल्ट लिपटी हुई थी और हाथों पर भी चोट के निशान थे। उनका मोबाइल फोन भी गायब है। हमने पुलिस से मांग की है कि उस रात किसने फोन किया था, उसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के पीछे के कारणों तथा आरोपितों की पहचान में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर