सीरिया और दक्षिण कोरिया के घटनाक्रम पर हमारी नजरः विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। भारत ने सीरिया के उत्तरी शहरों में विरोधियों से संघर्ष और दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने उत्तरी सीरिया में संघर्ष बढ़ने के हालिया घटनाक्रम पर ध्यान दिया है। हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। इस समय 90 भारतीय सीरिया में है और इसमें संयुक्त राष्ट्र संगठन में काम करने वाले भारतीय भी शामिल हैं। हमारा दूतावास उनके साथ करीबी संपर्क बनाए हुए है और उनकी सुरक्षा और बचाव के लिए काम कर रहा है।

दक्षिण कोरिया पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत के दक्षिण कोरिया के साथ मजबूत आर्थिक एवं राजनीतिक संबंध है। हालिया घटनाक्रम से वहां रह रहे भारतीयों और हमारे हितों पर प्रभाव पड़ सकता है। हम लगातार स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हालात में जल्द ही सुधार होगा।

आतंकी मसूद अजहर पर ठोस कार्रवाई की मांग

विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी मसूद अजहर पर कार्रवाई करने की मांग की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का यह बयान एक हालिया रिपोर्ट पर आया है, जिसमें मसूद अजहर के पाकिस्तान में ही होने की पुष्टि की गई है।

इस रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उसको न्याय की श्रेणी में लाने की मांग करते हैं। पाकिस्तान अजहर के अपने यहां होने से इनकार करता आया है। अगर रिपोर्ट सही है तो इससे पाकिस्तान का दोहरा चरित्र सामने आता है। मसूद अजहर भारत में सीमा पार से होने वाले कई हमलों में शामिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर