चुनाव आयोग ने नागरिकों से मांगे ‘इसीआईनेट’ को बेहतर बनाने के सुझाव
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। चुनाव आयोग ने नागरिकों से ‘इसीआईनेट’ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं। ऐप डाउनलोड कर ‘सुझाव सबमिट करें’ टैब पर 10 जनवरी तक सुझाव दिए जा सकते हैं।
आयोग ने कहा है कि यूज़र के सुझावों की जांच की जाएगी और इसे और ज़्यादा यूज़र-फ्रेंडली बनाने के लिए प्लेटफॉर्म को और अपडेट किया जाएगा। ‘इसीआईनेट’ प्लेटफॉर्म इस महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
‘इसीआईनेट’ ऐप के ट्रायल वर्जन में बेहतर वोटर सेवाएं उपलब्ध हैं। इस ऐप का बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और उपचुनावों के दौरान सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। चुनाव अधिकारियों के फीडबैक के आधार पर इस प्लेटफॉर्म में लगातार सुधार और बदलाव किए जा रहे हैं।
‘इसीआईनेट’ मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ आयोग की प्रमुख पहलों में से एक है। ‘इसीआईनेट’ ऐप के डेवलपमेंट पर काम 4 मई को इसकी घोषणा के बाद शुरू हुआ।
‘इसीआईनेट’ ऐप नागरिकों के लिए एक सिंगल, एकीकृत ऐप है जो पहले के 40 अलग-अलग चुनाव संबंधी एप्लिकेशन/वेबसाइट जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप, सीविजिल, सक्षम, पोलिंग ट्रेंड्स (वोटर टर्नआउट ऐप), अपने उम्मीदवार को जानें (केवाईसी) ऐप, को एक ही इंटरफ़ेस में इंटीग्रेट करता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा



