चुनाव आयोग का आउटरीच अभियान, राजनीतिक दलों के साथ 4,719 बैठकें

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से जुड़े जमीनी स्तर के मसलों के समाधान के लिए एक व्यापक आउटरीच अभियान चलाया। इसमें 25 दिनों में राजनीतिक दलों के 28 हजार प्रतिनिधियों से बातचीत की गई है।

चुनाव आयोग के अनुसार देशभर में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) और मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के स्तर पर राजनीतिक दलों के साथ यह बैठकें की गई हैं। 25 दिनों की अवधि में 31 मार्च तक कुल 4,719 बैठकें हुई हैं। इनमें सीईओ द्वारा 40 बैठकें, डीईओ द्वारा 800 बैठकें और ईआरओ द्वारा 3,879 बैठकें की गई हैं। इसमें राजनीतिक दलों के 28 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

ये बैठकें मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ 4-5 मार्च को आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली में आयोजित मुख्य चुनाव अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान जारी निर्देशों के अनुसार है। इन बैठकों का उद्देश्य प्रतिनिधित्व, पंजीकरण और आचरण के मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर संबंधित सक्षम प्राधिकारी द्वारा लंबित मुद्दों को हल करना है। सभी राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से आगे के आकलन के लिए कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है और मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर मुद्दे का कोई हल नहीं होता है, तो आयोग द्वारा उस पर विचार किया जाएगा।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर