ईडी ने असम की पूर्व एडीसी सुकन्या बोरा की 7.33 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

गुवाहाटी, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), गुवाहाटी ने पीएमएलए, 2002 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए असम के कामरूप (मेट्रो) जिले की तत्कालीन अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) सुकन्या बोरा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में 7.33 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियां कुर्क की हैं।
ईडी की जांच में सामने आया कि बोरा के पास सरकारी सेवाकाल के दौरान ज्ञात स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में काफी अधिक संपत्ति थी। कुर्क की गई संपत्तियों में गुवाहाटी और अन्य स्थानों पर स्थित फ्लैट, प्लॉट, बैंक बैलेंस और निवेश शामिल हैं।
मामला भ्रष्टाचार और धन शोधन से संबंधित है, जिसमें पहले से ही राज्य सतर्कता एवं एंटी करप्शन शाखा द्वारा जांच की जा रही थी। ईडी ने इन्हीं प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया था। एजेंसी ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य सार्वजनिक पद पर रहते हुए अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को जब्त करना है ताकि भ्रष्टाचार के मामलों में सख्ती बरती जा सके।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश