जम्मू-कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2012 से जुड़े पेपर लीक मामले में ईडी ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियां जब्त की
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
श्रीनगर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2012 से जुड़े पेपर लीक मामले में 1 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियां जब्त की हैं।
एक्स पर एक पोस्ट में संघीय एजेंसी ने कहा कि उसने कुख्यात मेडिकल मामले में श्रीनगर और उसके आस-पास के स्थानों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत सजाद हुसैन भट, मोहम्मद अमीन गनी, सुहैल अहमद वानी और शब्बीर अहमद डार की 1.31 करोड़ रुपये की चार अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता