ईडी ने त्रिपुरा में ड्रग व्यापार से जुड़े ठिकानों पर की छापेमारी

अगरतला, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को त्रिपुरा के पश्चिम, गोमती और सिपाहीजला जिलों में सात स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई गांजा और याबा टैबलेट के व्यापार से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत की गई।

सिपाहीजला जिले में अपू रंजन दास (नॉर्थ कलमचौरा), बिषु त्रिपुरा (रामपदा पारा) और तपस देबनाथ (बिशालगढ़) के घरों पर छापेमारी हुई।

पश्चिम जिले में देबब्रत डे (बारदौली बनिक पारा), कामिनी देबबर्मा (नंदननगर सरकार पारा) और लिटन साहा (एस टाउन शिव नगर) के घरों पर तलाशी ली गई।

गोमती जिले में ध्रुव मजूमदार के ससुर अमल बैद्य (गोकुल नगर) के घर पर छापा मारा गया। अमल बैद्य पुलिस के सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल हैं।

इस कार्रवाई में ईडी को सीआरपीएफ के 250 जवानों का सहयोग मिला। प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर अवैध वित्तीय लेनदेन और विदेशी खातों से जुड़े संदिग्ध गतिविधियों के सबूत मिले हैं।

जब्त सामान और दस्तावेजों का विवरण अभी स्पष्ट नहीं है। ईडी की यह कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर