पीडीए मामले में ईडी ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्तियां जब्त की
- Admin Admin
- Jun 28, 2025

उधमपुर, 28 जून (हि स): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को 15 करोड़ रुपये से अधिक की कई अचल संपत्तियों को जब्त करने की बात कही है।
संपत्तियों की कुर्की पीएमएलए, 2003 के तहत पटनी टॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) के एक मामले में की गई।
ईडी द्वारा एक्स पर एक पोस्ट में लिखा गया है, ईडी जम्मू ने पीएमएलए, 2002 के तहत पटनी टॉप डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीडीए) के मामले में 27.06.2025 को 15.78 करोड़ रुपये (लगभग) की कई अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। अस्थायी रूप से जब्त की गई संपत्तियों में भूमि, भवन और होटल पाइन हेरिटेज, होटल ड्रीम लैंड और होटल शाही संतूर के संचालन से होने वाली आय शामिल है जो सभी पटनीटॉप में स्थित हैं।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता