लघु उद्योग भारती जम्मू-कश्मीर द्वारा बिजनेस ऑन ऑटोपायलट कार्यशाला का आयोजन, व्यवसायियों को मिला नया मार्गदर्शन
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

जम्मू, 13 जून (हि.स.)। लघु उद्योग भारती, जम्मू-कश्मीर ने शुक्रवार को स्थानीय उद्यमियों और व्यापार मालिकों के लिए एक घंटे की कार्यशाला बिजनेस ऑन ऑटोपायलट का आयोजन किया। यह सत्र लघु उद्योग भारती दिल्ली की सदस्य और दिल्ली महिला इकाई की कार्यकारिणी सदस्य, प्रसिद्ध बिजनेस कोच सन्मीत कौर द्वारा संचालित किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य व्यवसायियों को उनकी रोजमर्रा की व्यवस्थाओं से मुक्त करते हुए ऐसी प्रणालियाँ विकसित करने में मदद करना था, जिससे वे अपने व्यापार को बेहतर ढंग से बढ़ा सकें। सत्र विशेष रूप से उन उद्यमियों के लिए डिज़ाइन किया गया था जो दैनिक कार्यों में फंसे रहते हैं, बिक्री में ठहराव, टीम की अक्षमता, नकदी की कमी, भुगतान में देरी और सुव्यवस्थित प्रणालियों की कमी जैसी समस्याओं से जूझते हैं।
सन्मीत कौर ने सत्र के दौरान सरल और व्यावहारिक उपाय साझा किए, जिनसे उत्पादकता में वृद्धि, वित्तीय प्रबंधन में सुधार और व्यापार को व्यवस्थित तरीके से चलाने में मदद मिल सकती है। उन्होंने आसान भाषा में उदाहरणों के माध्यम से अपने अनुभवों को साझा किया जिससे प्रतिभागियों को विषय में गहरी रुचि बनी रही। कार्यशाला की शुरुआत लघु उद्योग भारती जम्मू-कश्मीर के राज्य अध्यक्ष परवीन द्वारा वक्ता के स्वागत और परिचय के साथ हुई। उन्होंने इस तरह की कार्यशालाओं की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि लघु उद्योग भारती हमेशा स्थानीय उद्योगपतियों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रकार के प्रेरणादायक सत्र आयोजित करता रहेगा।
इस आयोजन में राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजिंदर गुप्ता, राज्य उपाध्यक्ष ईशांत गुप्ता, और राज्य कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता का भी सक्रिय योगदान रहा। सत्र के अंत में ईशांत गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और वक्ता द्वारा साझा की गई महत्वपूर्ण जानकारियों की सराहना की। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे इस ज्ञान को अपने व्यवसायों में लागू करें ताकि वास्तविक परिवर्तन लाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा