कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथी के हमले से एक महिला की मौत
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
Chattisgarh, 18 दिसंबर (हि.स.)।कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत ग्राम बिंझरा में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मीना बाई (36 वर्ष), पति रामकुमार धोबी, के रूप में हुई है। बताया गया कि मीना बाई बुधवार सुबह अपने घर से बाड़ी की ओर जा रही थी, इसी दौरान जंगल की ओर से आए हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की पुष्टि वन विभाग के अधिकारी निशांत कुमार ने की है। उन्होंने आज जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि क्षेत्र में हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथी के हमले की यह लगातार दूसरी घटना है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इससे पहले पाली क्षेत्र में पिछले चार दिनों से डेरा जमाए हुए एक लोनर हाथी ने मंगलवार रात ग्राम लीमपानी में फुलसुंदरी (50 वर्ष), पति टिकैत राम, को मार डाला था।
लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार हाथी घरों, खेतों और फसलों को भी लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से प्रभावित इलाकों में गश्त बढ़ाने और हाथियों को आबादी से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



