ईपीएफओ की ‘निधि आपके निकट 2.0’ पहल में सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स पर दी गई विस्तृत जानकारी
- Neha Gupta
- Nov 27, 2025

जम्मू, 27 नवंबर । एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) ने कठुआ के एजियस पॉलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, लोगेट में अपनी विशेष आउटरीच पहल ‘निधि आपके निकट 2.0’ का आयोजन किया। रीजनल पी.एफ. कमिश्नर-1 (आरपीएफसी-1) सुमीत सिंह की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों, नियोक्ताओं और विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को ईपीएफओ की सेवाओं, योजनाओं और हालिया पहलों के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर एनफोर्समेंट ऑफिसर (ईओ) देविंदर सिंह, जिला नोडल अधिकारी के रूप में टीम के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बताया गया कि सरकार ने देशभर में सोशल सिक्योरिटी को मजबूत करने और श्रमिकों को व्यापक सुरक्षा देने के लिए ‘एम्प्लॉइज एनरोलमेंट कैंपेन 2025 (ईईसी-2025)’ की शुरुआत की है। यह अभियान 1 नवंबर 2025 से 30 अप्रैल 2026 तक चलेगा, जिसके तहत संस्थानों को पात्र कर्मचारियों का पंजीकरण कराने और पुराने रिकॉर्ड को नियमित करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा लागू किए जा रहे चार लेबर कोड्स के उद्देश्यों और अपेक्षित लाभों पर भी प्रकाश डाला गया, जिनसे वेतन संरचना, कार्यस्थल सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और श्रमिक कल्याण में व्यापक सुधार की उम्मीद है।
इवेंट में ईपीएफओ ने अपनी ‘प्रयास’ पहल का भी उल्लेख किया, जो सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों को समय पर पीएफ और पेंशन लाभ देने की दिशा में एक अहम कदम है। कार्यक्रम के दौरान एजियस पॉलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने मौके पर ही प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) के लिए पंजीकरण किया। प्रतिभागियों को जॉइंट डिक्लेरेशन (जेडी), केवाईसी अपडेट, यूएएन अपडेट और बैंक विवरण सुधार जैसी सेवाओं की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
जम्मू डिवीजन में अब तक 275 से अधिक कंपनियाँ पीएमवीबीआरवाई के तहत रजिस्टर हो चुकी हैं। कार्यक्रम में एजीएम (एचआर) रोहित मिश्रा, डिप्टी मैनेजर (एचआर) विकास शर्मा और सीओओ संजय कुमार झा सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे। जिला नोडल अधिकारी ने कर्मचारियों और नियोक्ताओं के सवालों के जवाब भी दिए। विभिन्न सेक्टर्स से उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया और कठुआ सहित जम्मू डिवीजन में ईपीएफओ योजनाओं और पीएमवीबीआरवाई के प्रति जागरूकता को और मजबूत किया



