पृथ्वी दिवस : स्कूल कॉलेजों में दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जोधपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। शहर में स्कूल-कॉलेजों सहित कई स्थानों पर मंगलवार को अर्थ डे (पृथ्वी दिवस) विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान वर्ष 2025-26 के निर्देशानुसार आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर जिला विक्रान्त गुप्ता एवं सचिव डॉ. मनीषा चौधरी ने खुला बंदी शिविर में पौधारोपण किया। उन्होंने खुला बंदी शिविर में उपस्थित बंदियों को वृक्ष लगाने एवं लगाए हुए वृक्ष का संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया एवं सभी बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में न्यूनतम एक वृक्ष रोपित कर उसका संरक्षण करना चाहिए, जिससे प्रकृति का संतुलन भी बना रहे।

न्यू पावर हाउस रोड स्थित यूनिटी इंटरनेशनल एकेडमी में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। प्रधानाध्यापिका वंदना सांखला ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। भावना व हिना ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से समझाया कि किस प्रकार हम अपने विभिन्न संसाधनों का पांच आर के माध्यम से सर्वोत्तम उपयोग कई सकते हैं।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा चौपासनी स्थित भवन में पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा पर्यावरण सरंक्षण हेतु चलाये जा रहे सरंक्षण प्रकल्प के अंतर्गत पर्यावरण सरंक्षण हेतु जागरूक किया गया। वर्कशॉप में राउंड टेबल डिस्कशन रखा गया जिसमें वर्तमान में पृथ्वी की पर्यावरणीय स्थिति व उसे दूषित करने के कारण व समाधान पर चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी ऋतम्भरा भारती ने बताया कि मानवीय हस्तक्षेप से वातावरण दूषित होता जा रहा है, कहीं फैक्ट्रियों का गंदा जल नदियों में प्रवाहित किया जा रहा है तो कहीं गाडिय़ों से निकलता धुंआ हवा में ज़हर घोल रहा है।

रुद्राक्ष एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत चलने वाले विशेष विद्यालय में आज विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न पर्यावरण सम्बन्धी क्रियाएं की जिनके माध्यम से बच्चों ने पर्यवरण की महत्वता को आम जन तक सन्देश रूप में देने का प्रयास किया। कार्यक्रम में रुद्राक्ष संस्था के अंतर्गत चलने वाले महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने भी भाग लिया। प्रशिक्षुओं ने दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर पोस्टर बनाये एवं गमलों में पौधारोपण किया।

पृथ्वी दिवस पर विक्रमादित्य नगर न्यायिक अधिकारी कॉलोनी के पार्क में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर की ओर से पौधारोपण एवं पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। उन्होंने अपने कर कमलों से अश्वगंधा, नीम गिलोय, सेहजन, केला, तुलसी, नीम जैसे औषधीय, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही, तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए गए।

गहरी फाउंडेशन द्वारा अनूठे तरीके से विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक अमिता राठौड़ ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सुबह भूतनाथ महादेव मंदिर के निकट स्थित पहाड़ी पर सभी वॉलेंटियर्स ने ट्रेकिंग कर पृथ्वी पर घने जंगल समान खड़े अंग्रेजी बबूलों की जहरीली हरियाली को हटाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में गहरी फाउंडेशन के पर्यावरणीय परामर्शी समूह के सदस्य निशांत शर्मा व व्यवस्थापक रीतिका सोनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर