कश्मीर घाटी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

श्रीनगर, 12 अप्रैल (हि.स.)। कश्मीर घाटी में शनिवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

आज दोपहर करीब 1 बजे कश्मीर घाटी में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र पाकिस्तान में था।

अधिकारियों ने बताया कि घाटी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि 5.8 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तान में 33.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के झटके महसूस होते ही घाटी के ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कुछ देर तक खुले में ही रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर