जोनल जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण को मिला तीसरा स्थान
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
-राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाईपूर्वी चंपारण,27 नवंबर(हि.स.)। जूनियर कबड्डी टीम ने मधुबनी में 26 नवम्बर को आयोजित जोनल जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जोनल प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण, प. चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी की टीमें भाग ली थीं जिसमें पूर्वी चंपारण ने तीसरा स्थान प्राप्त कर बिहार राज्य कबड्डी संघ द्वारा जमालपुर मे दो से चार दिसबंर तक आयोजित 50वीं गोल्डेन जुबली जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने पर चंपारण में हर्ष का माहौल बन गया। टीम के वापस आने पर बुधवार को स्थानीय खेल भवन में अमन,राजा, नितेश, अब्दुल्ला, शिवम, प्रशांत, विपुल, तौफीक, सरफराज, रिशु, दिलीप, पवन सहित अन्य खिलाड़ियो का भव्य स्वागत सह अभिनंदन मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
मौके पर प्रो . डॉ.कर्मात्मा पाण्डेय, पं.चंद्रकिशोर मिश्र, मो.मुबाशिर, रमेश कुमार,पूर्वी चंपारण कबड्डी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव भानू प्रकाश, धर्मवीर प्रसाद, मुन्ना गिरी, अरुण सर, पवन टिंकू, डॉ. चंदन जयसवाल, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, अरविंद कुमार, सुनील कुमार, अमित कश्यप, रश्मि कुमारी, कोमल कुमारी, अंतिमा कुमारी,सिद्धार्थ वर्मा,बेनजीर खान इत्यादि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार