आर्थिक तूफान आने वाला है, करोड़ों लोगों को होगा नुकसान : राहुल गांधी
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

• कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन न्याय पथ सहित पारित किए दो प्रस्ताव
• कांग्रेस अध्यक्ष ने देशभर के अल्पसंख्यकों को उनके साथ खड़े रहने का दिया भरोसा
अहमदाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर कांग्रेस के 84वां राष्ट्रीय अधिवेशन समाप्त हो गया। दो दिनों तक कांग्रेस के नेताओं ने संगठन की मजबूती सहित देश के विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया। बुधवार को अधिवेशन में दो प्रस्तावों, न्याय पथ और गुजरात संबंधी प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा के बाद उन्हें पारित किया गया। अधिवेशन के अंतिम दिन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका की टैरिफ नीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी ने कहा कि यह एक सच्चाई है कि आर्थिक तूफान आने वाला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देशभर के अल्पसंख्यकों के साथ
कांग्रेस के खड़े रहने का भरोसा दिलाया और वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को रखने का विरोध जताते हुए वक्फ संशोधन
विधेयक वापस लेने की मांग की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अधिवेशन में देश के कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने अमेरिका की टैरिफ नीति, आरक्षण में 50 फीसदी की दीवार को तोड़ने, संवैधानिक संस्थाओं पर केन्द्र सरकार के रवैया, जातिगत जनगणना, अग्निवीर योजना, वक्फ बोर्ड समेत अन्य कई मुद्दों पर बात की। अमेरिका की टैरिफ नीति की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह एक सच्चाई है कि आर्थिक तूफान आने वाला है। इससे करोड़ों लोगों को नुकसान होगा। 50 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है। राहुल ने विदेश नीति की चर्चा कर कहा कि बांग्लादेश का प्रधानमंत्री भारत के खिलाफ बयान देता है, लेकिन सरकार चुप है।
अधिवेशन में राहुल गांधी ने तेलंगाना में जाति जनगणना की मंजूरी पर कहा कि तेलंगाना में कांग्रस ने जाति जनगणना एक क्रांतिकारी कदम उठाया। उन्होंने कहा कि देश को मालूम होना चाहिए कि इस देश में दलित वर्ग, अति दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक, गरीब सामान्य वर्ग के कितने लोग हैं। कांग्रेस सिर्फ जाति जनगणना के पीछे नहीं है, जाति जनगणना एक कदम है। हमें यह पता लगाना है कि इस देश में किसकी कितनी भागीदारी है। दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोग जो धूप में काम करते हैं, मजदूरी करते हैं, क्या सचमुच देश उनकी इज्जत करता है, उन्हें जगह मिलती है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस ने जाति जनगणना कराने से साफ इनकार कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इसे देशभर में लागू करेगी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कि एसटी-एससी सब प्लान कांग्रेस ने लाया था, इसे भाजपा ने रद्द कर दिया है। भाजपा के लोग एक के बाद एक कर देश की सारी संस्थाओं पर आक्रमण कर रहे हैं। एक के बाद एक करके दरवाजे बंद किए जा रहे हैं। पहले हिन्दुस्तान के हर जाति के युवा सेना में जा सकते थे, उन्हें कई तरह से सम्मान मिलता था, उसे खत्म कर दिया गया। राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना का भी मुद्दा उठाया और केन्द्र सरकार को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस नेता ने प्राइवेट सेक्टर में भी पिछड़ी जाति के लोगों की अवहेलना की बात कही। उन्होंने कहा कि देश की 90 फीसदी आबादी के लिए मजदूरी और बेरोजगारी लिखी है। कांग्रेस नेता ने अंत में संगठन की मजबूती के संबंध में बात करते हुए डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट को पार्टी की नींव बनाए जाने की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई बैठकें की हैं। इसके तहत प्रदेश और राष्ट्रीय संगठन अब उन्हें शक्ति और जिम्मेदारी देगा।
अधिवेशन के समापन भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संगठन में आचार, विचार और प्रचार होने पर वह आगे बढ़ता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के पास विचार है, इसे अब आचरण के साथ लागू करने की जरूरत है। वक्फ संबंधी कानून पर खरगे ने कहा कि देश में किसी भी अल्पसंख्यक के साथ कांग्रेस सदा खड़ी रहेगी। पार्टी उनके लिए हर जगह लड़ेगी। वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को रखने का उन्होंने विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार से आज भी वे चाहते हैं कि वक्फ कानून वापस लिया जाए। गुजरात की चर्चा करते हुए कहा कि वे गुजरात में जरूर सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अतिश्योक्ति नहीं है। 10 साल पहले गुजरात विधानसभा में हम 7-8 सीटों से ही पीछे थे। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर काम करेंगे तो जरूर आगे बढ़ेंगे।
बुधवार को अधिवेशन में दो प्रस्तावों, न्याय पथ और गुजरात संबंधी प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा के बाद पारित किया गया। इन दोनों प्रस्तावों में विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विषयों का समावेश किया गया। अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय