केंद्रीय गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री शर्मा ने बाबा बालनाथ की समाधि के दर्शन किए
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

जयपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार काे कोटपुतली जिले के पावटा ग्राम पहुंचे। यहां बाबा बालनाथ की समाधि स्थल के दर्शन किए और बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति में विधि विधान से पूजा अर्चना की और महाआरती में शामिल हुए।
इसके बाद बाबा बालनाथ की धूणी के दर्शन किए और श्रीफल व पुष्प अर्पित किए। परिसर में स्थित शिव मंदिर में दर्शन कर आरती की। यज्ञ के समापन पर मुख्य समारोह में पधारे श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव