गोगामुख में शिक्षामंत्री ने किया मतदान, जनता से की वोट देने की अपील

धेमाजी (असम), 02 मई (हि.स.)। राज्य के शिक्षामंत्री डॉ. रणोज पेगु ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव के मद्देनजर 168 नंबर पश्चिम गोगामुख एमई स्कूल मतदान केंद्र में अपना मताधिकार का प्रयोग किया। उनके साथ मिसिंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य परमानंद चायंगिया भी मौजूद थे।

मतदान करने के बाद दोनों नेताओं ने आम जनता से लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर वोट देने की अपील की।

हर मतदान केंद्र पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं। बुजुर्ग महिलाएं भी हाथ में लाठी लेकर मतदान के लिए निकल पड़ीं।

मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से तैनात दिख रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर