जन सुनवाई में बोले दिलावर, इस बार 20 करोड़ पौधे लगा कर बनाएंगे कीर्तिमान
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

चित्तौड़गढ़, 18 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने एक बार फिर पौधारोपण का रिकॉर्ड बनाने और इस वर्ष में 20 करोड़ पौधे लगाने का आह्वान किया है। वहीं उन्होंने आने वाले समय को पर्यावरण के लिए चुनाैती बताते हुए अधिकाधिक पौधे लगा कर प्रदेश का किर्तीमान बनाने का आह्वान किया है।
दिलावर शुक्रवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। मंत्री दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर पिछली बार हमने प्रदेश में 7 करोड़ पौधे लगाए थे। इस बार 20 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि एक माह तक पौधारोपण का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें हर दिन प्रत्येक कार्मिक 15 पौधे लगाएगा। वहीं मनरेगा के माध्यम से गढ्ढे खुदवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण विदों के अनुसार एक व्यक्ति के करीब 420 पौधे होना चाहिए। जबकि प्रदेश में यह अनुपात महज 28 पौधों का ही है। इस दौरान उन्होंने भावी पीढ़ी को बचाने के लिए पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की भी शपथ दिलाई। जनसुनवाई के दौरान विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, डॉ सुरेश धाकड़, अर्जुनलाल जीनगर, जिला कलक्टर आलोक रंजन, सीईओ अनुप पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, एडीएम रामचन्द्र खटीक सहित पंचायतराज, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, जल संसाधन सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षा विभाग में शीघ्र होंगे प्रमोशन व नई भर्तियां
शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि विद्यालयों में अभी शिक्षकों की कमी की शिकायतें मिल रही है लेकिन विभाग ने आगामी सत्र के लिए पूरा मेप तैयार कर लिया है। शीघ्र ही शिक्षकों केे ट्रांसफर खोले जाएंगे। उसके बाद समान अनुपात में शिक्षक उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि 25 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों का प्रमोशन कर उन्हें द्वितीय श्रेणी शिक्षक बनाया जाएगा। वहीं नई भर्ती निकाली जा रही है, जिससे कि शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में डेपुटेशन की व्यवस्था नहीं करेगा।
मीडियाकर्मियों की और से किए गए सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा पाठ्य पुस्तकों और स्कूल ड्रेस के मामले में मनमानी की जाती है। इस मामले में शीघ्र ही निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीधे शिकायत आने पर वे कठोर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए काम किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से बहुचर्चित शिक्षिका सीमा मीणा की नौकरी के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि इस मामले में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उन्हें संज्ञान में लाया कि उनके आने से पहले आनन फानन में एफआईआर कराई गई है, जबकि क्लीन चिट देने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर गंभीरता दिखाते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूरा मामले को मंत्री स्तर पर मंगवा कर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई होगी। संस्कृत शिक्षा के मामले में कहा कि कई विद्यालयों को दसवीं से 12वीं तक क्रमोन्नत किया है और संस्कृत शिक्षकों की भर्ती होगी।
शिक्षा मंत्री एवं पंचायतरात मंत्री मदन दिलावर के आगमन और उनकी जनसुनवाई को व्यापक स्तर पर प्रचारित किया गया था और जनसुनवाई को काफी लोग उत्साहित थे। लेकिन जनसुनवाई औपचारिकता साबित हुई। कई लोग अपनी बारी का ही इंतजार करते रह गए। बड़ी बात यह हुई कि कई शिक्षक संगठन और सरकार कार्मिक अपनी परिवेदनाओं को लेेकर पहुंचे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पाई। हालांकि कुछ मामलों में मंत्री ने पुलिस, शिक्षा और पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं उन्होंने कहा कि जनसुनवाई फीडबैक का एक माध्यम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल