शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री पहुंचे नागौर, किया गौशाला का निरीक्षण
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

नागौर, 9 मार्च (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर नागौर पहुंचे श्री दिलावर यहां विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे।
मंत्री दिलावर ने प्रातः गुडला रोड स्थित महावीर गौ सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर दिलावर ने गोशाला की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। तथा गयो के भोजन प्रबंध एवं स्वास्थ्य जांच को लेकर संचालकों से चर्चा की।
मंत्री दिलावर ने हिरन के एक नवजात शिशु को गोद में लेकर उसे दुलार भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक