झूठ की राजनीति हारी, सच्चाई की गारंटी जीती : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/605ff764c617d3cd28dbbdd72be8f9a2_2114133635.jpg)
बीकानेर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली के चुनावी नतीजों में भाजपा की प्रचंड जीत पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा - झूठ की राजनीति हारी, सच्चाई की गारंटी जीती, साथ ही कहा - दिल्ली की जनता केजरीवाल के झूठ से तंग आ चुकी थी, और नतीजा साफ है, आम आदमी पार्टी की करारी हार। मेघवाल ने कहा कि झूठे वादों को राजनीति समझने वालों को सबक लेना चाहिए, मोदी जी की गारंटी का मतलब है, सच्चाई और सेवा जनता ने जनादेश देकर बता दिया कि सत्य ही जनशक्ति है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव