शिक्षा ही बच्चे को समाज के लिए उपयोगी नागरिक बना सकती है: आनंदीबेन पटेल

लखनऊ, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन परिसर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के उन बच्चों का दाखिला कक्षा नौ में कराया है, जिन्होंने कक्षा 08 उत्तीर्ण की है। इन सभी 12 बच्चों को राज्यपाल ने स्वयं स्कूल बैग और स्टेशनरी सामग्री प्रदान की। ये बच्चे ऐसे परिवारों से आते हैं, जिनके अभिभावक आर्थिक कठिनाइयों के कारण आगे की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ थे। राज्यपाल ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इन बच्चों का पास के स्कूलों में कक्षा नौ में दाखिला दिलाया है।

राज्यपाल ने कक्षा नौ में प्रवेश पाने पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता बच्चों की मेहनत और उनके अध्यापकों के सही मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उन्होंने अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि समाज निर्माण में अध्यापकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

नामांकन से पूर्व ये सभी 12 बच्चे नए स्कूल में प्रवेश को लेकर थोड़े चिंतित थे। उन्हें प्रोत्साहित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए, कुछ अच्छा करने के लिए, दूसरे स्कूल में जाना ही पड़ता है। उन्होंने बच्चों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी उन्हें अनेक नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिन्हें आत्मविश्वास, हिम्मत और कौशल से पार करना होगा। जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए परिस्थितियां चाहे जितनी भी विपरीत हों।

राज्यपाल ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए, उन्हें निरंतर पढ़ाई करते रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को अवश्य स्कूल भेजें। उन्होंने विशेष रूप से माता-पिता को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह साधन है, जो एक बच्चे को आत्मनिर्भर, जागरूक और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बना सकती है।

राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में अभिभावकों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें। जो धन वे नशे पर व्यय करते हैं, उसी धन को यदि वे अपने बच्चों की शिक्षा में निवेश करें, तो न केवल उनके परिवार का भविष्य उज्ज्वल होगा, बल्कि समाज और देश भी आगे बढ़ेगा। हर मां-बाप की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें, क्योंकि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश राजभवन इन बच्चों के साथ हमेशा खड़ा है और उनकी शिक्षा में हर संभव सहयोग करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण

   

सम्बंधित खबर