जिलाधिकारी ने की शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक

पटना, 23 जून (हि.स.)।

जिलाधिकारी, रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आज सोमवार को शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक के साथ-साथ बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (मिशन निपुण बिहार) के कार्यान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय निपुन मिशन की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी।

मासिक समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा प्रवेशोत्सव, 2025 अन्तर्गत आँगनवाड़ी में कक्षा 1 में नामांकन के लिए पात्र बच्चों के कक्षा 01 में नामांकन, मशाल 2024 कार्यक्रम अन्तर्गत खेल प्रतियोगिता, विद्यालयों में पाठ्य-पुस्तकों के वितरण की स्थिति, सेवाकालिन शिक्षकों का प्रशिक्षण, गणितीय समर कैम्प, 2025, ई-संबंधन पोर्टल पर निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति, भूमिहीन विद्यालयों, असैनिक निर्माण कार्य, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के नामांकन आदि विषयों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा आवश्यक निदेश भी दिया गया।

जिला स्तरीय निपुन मिशन के त्रैमासिक बैठक में बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त हेतु सत्र 2026-27 तक कक्षा 3 में नामांकित सभी बच्चों को पढ़ने, लिखने और अंकगणित की दक्षता प्राप्त कराना है। इसके लिए माह जून 2025 के लिए निम्न एजेंडा 1. सभी प्राथमिक विद्यालयों, प्रखंड कार्यालय एवं जिला कार्यालय में निपुण और लोगों का प्रदर्शन, 2. सभी विद्यालयों में टेक्स्टबुक एवं कार्यपुस्तिका की पहुँच, 3. विद्यालयों में एफ एल एन/टी एल एम विधार्थी किट का वितरण और उसका प्रयोग, 4. विद्यालय तत्परता कार्यक्रम चहक की स्थिति, 5. शिक्षक प्रशिक्षण गुणवत्ता सुधार आदि पर चर्चा की गयी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल, सभी कार्यक्रम अधिकारी शिक्षा विभाग, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

   

सम्बंधित खबर