सोनीपत: शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वह दहाड़ेगा: विधायक देवेंद्र कादियान

अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि सभा, शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग का ऐलान

सोनीपत, 14 अप्रैल (हि.स.)। शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर, नगरपालिका रोड स्थित परिसर में

सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण

कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने समाज के वंचित वर्गों

के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया और एक समावेशी संविधान देश को सौंपा, जिसे कभी

भुलाया नहीं जा सकता।

समारोह की अध्यक्षता समिति के प्रधान दयानंद अहलावत ने की।

विधायक के मंदिर पहुंचने पर आयोजकों ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया। इस मौके पर

बीपीएल परिवारों से संबंध रखने वाले कक्षा 5वीं से 12वीं तक के लगभग 500 विद्यार्थियों

को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही विधायक कादियान ने रविदास समिति को मुख्यमंत्री

कोष से पांच लाख रुपये का चेक भेंट किया। समिति के पदाधिकारियों ने इसके लिए उनका आभार

जताया।

विधायक कादियान ने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की नींव

है। बाबा साहेब कहते थे शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वह दहाड़ेगा। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी सभी को समान रूप से शिक्षा

का अधिकार मिलना चाहिए। रविदास समिति द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों

की उन्होंने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में समिति द्वारा विधायक कादियान को स्मृति

चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहिंद्र सिंहमार, जयनारायण सिंहमार,

विजेंद्र अहलावत, पालेराम, प्रदीप कुमार, अंकित मल्होत्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर