शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रविवार से सिंगापुर व ऑस्ट्रेलिया के सात दिवसीय दौरे पर

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 20 से 26 अक्टूबर तक सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। इस यात्रा से शिक्षा के क्षेत्र में आपसी हितों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग, भागीदारी और तालमेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सिंगापुर में दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधान 20 अक्टूबर को प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे। अगले दिन वे सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग; उप प्रधानमंत्री गन किम योंग, शिक्षा मंत्री चान चुन सिंग और विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात करेंगे।

प्रधान एशिया में नंबर 1 स्थान पर मौजूद सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। वह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को फोकस में रखते हुए पाठ्यक्रम एकीकरण के दायरे पर चर्चा करने के लिए एक स्थानीय माध्यमिक विद्यालय का भी दौरा करेंगे। वह शिक्षाविदों, आईआईटी और आईआईएम के पूर्व छात्रों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों से मिलेंगे और दोनों देशों की शिक्षा व्यवस्था से संबंधित चर्चा में शामिल होंगे।

ऑस्ट्रेलिया की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधान 23 अक्टूबर को मेलबर्न में शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर से मुलाकात करेंगे। प्रधान ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में पूर्ण भाषण भी देंगे। वे साउथ मेलबर्न प्राइमरी स्कूल का दौरा करेंगे। वह आरएमआईटी विश्वविद्यालय में 'डिस्कवरी टू डिवाइस' का भी दौरा करेंगे।

प्रधान सांसद और विक्टोरिया की प्रीमियर जैकिंटा एलन तथा ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री तथा सांसद जेसन क्लेयर से भी मिलेंगे। वह मोनाश विश्वविद्यालय की इनोवेशन लैब और नैनो-फैब्रिकेशन केंद्र का निरीक्षण करने भी जाएंगे। मेलबर्न में अपने प्रवास के दौरान प्रधान भारतीय मूल के वरिष्ठ शिक्षाविदों के साथ भी बातचीत करेंगे। वे 24 अक्टूबर को सिडनी में ऑबर्न लॉन्ग डे चाइल्ड केयर सेंटर का दौरा करेंगे। वे इनोवेटिव रिसर्च यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे और दूसरी ऑस्ट्रेलिया भारत शिक्षा और कौशल परिषद में भाग लेंगे। 25 अक्टूबर को वे ग्रैनविले साउथ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल का दौरा करेंगे।

प्रधान मैक्वेरी पार्क इनोवेशन डिस्ट्रिक्ट (एमपीआईडी) की साइट का भी दौरा करेंगे। बाद में प्रधान ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक शोध गहन विश्वविद्यालयों, ग्रुप ऑफ ऐट द्वारा आयोजित भारतीय शोध छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधान टायरी एनर्जी टेक्नोलॉजीज बिल्डिंग, केंसिंग्टन में यूएनएसडब्ल्यू एनर्जी इंस्टीट्यूट और ट्रेलब्लेज़र फॉर रिसाइक्लिंग एंड क्लीन एनर्जी का भी दौरा करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर