घूस मांगने के आरोपित सीजनल संग्रह अनुसेवक को हटाया

- अपर जिला अधिकारी न्यायिक ने जांच कर संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी सदर को रिपोर्ट दी

मुरादाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। तहसील मुरादाबाद में कार्यरत सीजनल संग्रह अनुसेवक राजीव कुमार पर एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगाया। इस मामले में अपर जिला अधिकारी न्यायिक शशिभूषण ने जांच कर संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी सदर को रिपोर्ट दी। जिसके बाद सोमवार को एसडीएम ने उसे संग्रह अनुसेवक पद से हटा दिया।

एडीएम न्यायिक की रिपोर्ट के अनुसार संग्रह अनुसेवक राजीव कुमार अर्दली के रूप में कार्य कर रहा है। इस मामले में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। आरोप लगाया कि राजीव ने न्यायालय अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) में विचाराधीन वाद सोमपाल बनाम आकाश एवं इंद्र पाल एवं अन्य बनाम आकाश तथा अन्य में आदेश कराने का प्रलोभन देकर पक्षकारों से एक लाख रुपये का सौदा किया। इस मामले में उसने लगभग 50 हजार रुपये पक्षकारों से एडवांस ले लिए थे। इस बारे में एडीएम न्यायिक ने राजीव को बुलाकर पूछताछ की। उसने आरोपों को पूर्ण रूप से स्वीकार कर लिया। माना है कि उसने इस प्रकरण में लगभग 50 हजार रुपये अग्रिम लिया था। बाकी आदेश होने के बाद देना तय हुआ था।

इस प्रकरण में शिकायतकर्ता ने लिखित बयान भी दर्ज कराए और वीडियो क्लिप भी उपलब्ध कराई। अर्दली के खिलाफ पहले भी शिकायतें हुई है। इस मामले में एडीएम न्यायिक ने संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सदर को रिपोर्ट भेज दी है। एसडीएम सदर डॉ. राम मोहन मीना ने बताया कि संग्रह अमीन का रिन्युअल नहीं किया गया है। उसे बाहर कर दिया गया है, जल्द ही कार्रवाई भी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर