मुख्यमंत्री सरमा के नेतृत्व में शिक्षकों के परिजनों को एकमुश्त सहायता संभव: शिक्षामंत्री पेगू
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

गुवाहाटी, 02 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षामंत्री डॉ. रनोज़ पेगू ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली सरकार शिक्षा और शिक्षकों के विकास के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, काहिलीपारा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षामंत्री डॉ. रनोज़ पेगू की उपस्थिति में कर्तव्य निर्वहन के दौरान मृत छह संविदा शिक्षकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की गई।
इसी कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित 'आरोहण' योजना के तहत समग्र शिक्षा कामरूप महानगर के 116 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर शिक्षामंत्री ने दिवंगत शिक्षकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और मेधावी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह युग सूचना और प्रौद्योगिकी का है और छात्रों को तकनीकी सहायता से आगे बढ़ाने के लिए टैबलेट वितरण किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि असम सरकार मातृभाषा में शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके तहत आज से राज्य के 11 जिलों के 200 विद्यालयों में मिसिंग भाषा में पढ़ाई शुरू कराई गई है। साथ ही, 106 स्कूलों में राभा और 28 स्कूलों में देउरी भाषा में शिक्षा की अनुमति दी गई है, जिससे राज्य में शिक्षा के माध्यमों की संख्या 9 से बढ़कर 14 हो गई है।
इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा संचालक ममता होजाई और कामरूप महानगर जिले की स्कूल निरीक्षिका दीपिका चौधरी भी उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश