सरकारी मिडिल स्कूल कंगोटा में शिक्षा व्यवस्था चरमराई, 130 छात्रों पर सिर्फ एक शिक्षक
- Admin Admin
- May 23, 2025

जम्मू,, 23 मई (हि.स.)। कोटरंका शिक्षा जोन के अंतर्गत आने वाले सरकारी मिडिल स्कूल कंगोटा में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्कूल में इस समय केवल एक ही शिक्षक 130 छात्रों को पढ़ा रहे हैं, जबकि चार शिक्षक पद जिसमें प्रधानाध्यापक का पद भी शामिल है लंबे समय से खाली पड़े हैं। यह स्कूल दूरदराज के इस क्षेत्र में बच्चों के लिए औपचारिक शिक्षा का एकमात्र केंद्र है। शिक्षकों की भारी कमी के कारण विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को एक साथ एक ही कक्षा में पढ़ाया जा रहा है, जिससे पढ़ाई का स्तर और बच्चों की प्रगति दोनों प्रभावित हो रहे हैं। एकमात्र शिक्षक सभी विषयों को पढ़ा रहे हैं, जिससे शिक्षण की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ा है।
गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों के विशेषज्ञ शिक्षक न होने से बच्चों की शिक्षा पर गंभीर असर पड़ रहा है।
स्थानीय पंचायत सदस्यों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने कई बार शिक्षा विभाग से मांग की है कि स्कूल में शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरी में अपने बच्चों को स्कूल से हटाने पर विवश होंगे। स्थानीय लोगों ने जम्मू-कश्मीर शिक्षा विभाग से इस संकट को तुरंत दूर करने की अपील की है, ताकि बच्चों के शिक्षा के अधिकार की रक्षा हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता