विमान सेवा पर कोहरा का असर, दस फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाई
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (हि. स.)। सोमवार रात से सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में मौसम का मिजाज बड़ी तेजी से बदला है। सुबह जब लोग नींद से जागे तो हर ओर घना कोहरा छाया नजर आया। सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। घने कोहरे के कारण सिलीगुड़ी में जनजीवन पर भारी असर पड़ा है। सबसे बुरा प्रभाव बागडोगरा एयरपोर्ट पर विमान सेवाओं पर हुआ है। मंगलवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पर सभी विमानों को रद्द करना पड़ा।
बागडोगरा एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, अब तक दस फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाई हैं। जिसमें कोलकाता, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानें हैं। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खबर है कि मुंबई से एक विमान गुवाहाटी भेजा गया है। बताया गया है कि दृश्यता कम होने के बावजूद दिन चढ़ने के साथ उड़ान सेवा सामान्य हो जाएगी। इस बीच सुबह से ही यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। जिससे एयरपोर्ट पर भीड़ लग गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार