पाली जिले के ब्लड बैंकों में पर्याप्त रक्त भंडारण के प्रयास : जोराराम
- Admin Admin
- May 10, 2025

पाली, 10 मई (हि.स.)। देश व समाज की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले सुमेरपुर से भाजपा विधायक व पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने जन्मदिवस को एक बार फिर खास बना दिया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में आपात स्थितियों से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के चिकित्सा व्यवस्थाओं को मजबूत करने में अहम भूमिका अदा की है। उन्होंने अपने 61वें जन्मदिवस पर शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के जन्मदिन पर जवाई बांध रोड स्थित डॉ. देवल पटेल हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 300 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया। इस दौरान मंत्री कुमावत ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। साथ ही जोराराम कुमावत ने अस्पताल परिसर में ब्लड सेंटर का फीता काटकर उदघाटन किया।
इस दौरान जोराराम कुमावत ने कहा कि आपातकालीन परिस्थिति में पाली जिले के अस्पतालों के ब्लड बैंकों में पर्याप्त रक्त भंडारण सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में समय पर इलाज और रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। मंत्री कुमावत ने कहा कि यह शिविर वर्तमान में देश के हालातों और सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों को समर्पित भाव से आयोजित किया गया। शिविर में भाजपा कार्यकर्ता, आमजन, युवा एवं समाजसेवी संगठनों का जोश देखने लायक रहा।
शिविर संयोजक डॉ. देवल पटेल ने कहा कि हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। डॉ. पटेल ने कहा कि भारत-पाक युद्ध के दौरान हर इमरजेंसी के लिए हॉस्पिटल सेवाएं देने को तैयार हैं। ब्लड सेंटर में डोनेट किया गया खून जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी में लोगों की जान बचाने में काम आएगा।
कार्यक्रम में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली पंचायत समिति की प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जवेंद्र सिंह, कानपुरा के सरपंच परबत सिंह, सोनाईमांझी के सरपंच प्रतिनिधि रामसिंह, गुंदोज के सरपंच दिनेश कुमार, पोमावा के सरपंच प्रतिनिधि गोविंद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मंछाराम परमार, किसान दुग्ध डेयरी समिति पाली के अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया, बांकली मंडल के अध्यक्ष हड़मत सिंह, पूर्व अध्यक्ष शिवराज सिंह बिठिया, सुमेरपुर के मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, जिलामंत्री पूनम सिंह परमार, सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह राठौड़, तख्तगढ नगरपालिका के अध्यक्ष ललित राकांवत, तख्तगढ़ के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज नामा, सुमेर सिंह राणावत, महिपाल सिंह राजपुरोहित, एसडीएम कालूराम कुम्हार, ईओ नरपतसिंह राजपुरोहित, बीडीओ प्रमोद दवे, डीवाईएसपी जितेंद्र सिंह, सीआई रविंद्र सिंह, देवल पटेल, डॉ. आशीष मोदी, डॉ. रौनक सुराणा, डॉ. राजलक्ष्मी सिंह,सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित