प्रयागराज: तालाब में मछली पकड़ते समय वृद्ध की डूबने से मौत
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
प्रयागराज, 17 नवंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित थरवई थाना क्षेत्र के बहमलपुर चकिया गांव में सोमवार को तालाब में मछली पकड़ते समय डूबने से एक वृद्ध की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव निवासी राम लखन(60) सोमवार को अपने घर से बहमलपुर चकिया गांव में स्थित एक तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया। वहां अचानक वह गहरे पानी में चला गया और उसमें डूबने लगा। जबतक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते वह गहरे पानी में समा गया। हालांकि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उसे किसी तरह बाहर निकलवाया और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



