ख्रेव पंपोर में रहस्यमय परिस्थितियों में बुजुर्ग व्यक्ति पाया गया मृत
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

श्रीनगर, 27 फरवरी (हि.स.)। पुलवामा जिले के पंपोर के ख्रेव इलाके में गुरुवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि बड़ी डालो ख्रेव में एक 60 वर्षीय व्यक्ति अखरोट के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। उन्होंने कहा कि कानूनी औपचारिकताओं के लिए अधिकारी उस व्यक्ति को अस्पताल ले गए हैं। इस बीच पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता