सरायकेला, 18 नवंबर (हि.स.)।सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल के तिरुलडीह थाना क्षेत्र स्थित चोकेगाड़िया गांव में मंगलवार सुबह एक घटना सामने आई। शौच के लिए घर से निकली 80 वर्षीय महिला बटन मांझी की पैर फिसलने से कुएं में गिरकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बटन मांझी, पत्नी स्वर्गीय लाल मांझी सुबह शौच के लिए घर से निकली थीं। आशंका है कि रास्ते में अचानक उनका पैर फिसल गया और वे पास के कुएं में जा गिरीं। कुआं गहरा होने के कारण महिला की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटीं तो ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की और कुएं में उनका शव तैरता देखा।
ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना तिरुलडीह थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अविनाश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे



