मध्य प्रदेश के जन प्रतिनिधियों ने किया शैक्षिक भ्रमण

नैनीताल, 10 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के 32 निर्वाचित जन प्रतिनिधि, महापौर और अध्यक्षों का एक दल सोमवार को नगर पालिका परिषद नैनीताल के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस दौरान प्रतिनिधियों को नगर पालिका की कार्यप्रणाली, योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी गई।

नगर पालिका परिषद नैनीताल में आयोजित इस शैक्षिक कार्यक्रम में प्रतिनिधियों को नगर प्रशासन की भूमिका, योजनाओं के क्रियान्वयन और स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

नगर पालिका की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई, जिनमें स्वच्छता अभियान, नगर विकास योजनाएं, तथा नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयास शामिल रहे।

शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रतिनिधियों को दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत गठित 35 महिला समूहों द्वारा आजीविका संवर्धन की दिशा में स्वरोजगार, उद्यमिता और वित्तीय सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। प्रतिनिधियों ने इन प्रयासों की सराहना की और इस मॉडल को अपने क्षेत्रों में लागू करने की संभावनाओं पर विचार किया।

इस दौरान नगर पालिका परिषद नैनीताल की ओर से मुख्य नगर प्रबंधक सीमा पांडे, चंदन भंडारी, सोनू तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर