बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग दे रहा कार्यकर्ताओं और पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। बिहार चुनावों से पहले चुनाव आयोग प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर रहा है। इसी क्रम में बिहार के बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) के लिए 2 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके साथ ही पहली बार बिहार के पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष एक दिवसीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया है।
दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में 2 दिवसीय प्रशिक्षण में बीएलओ का तीसरा बैच शामिल हुआ। इसमें 229 बीएलओ, 12 निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी (ईआरओ) और 2 जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) भाग ले रहे हैं।
चुनाव आयोग का कहना है कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य चुनाव प्रबंधन को बेहतर बनाना है। यह चुनाव अधिकारियों और पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाने में मदद करेगा। इसमें कानून और व्यवस्था, कमजोरियों का आकलन, अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ) की तैनाती और आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के पालन पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया। इस मौके पर निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी भी मौजूद थे।
आयोग ने बताया कि आईआईडीईएम में विश्व स्तरीय चुनाव प्रबंधन प्रथाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनमें 141 देशों के 3000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हो चुके हैं। जो ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, ब्राजील, मिस्र, फ्रांस, इंडोनेशिया, इजरायल, रूस और दक्षिण अफ्रीका जैसे बड़े लोकतांत्रिक देशों से भी थे।
प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को उनके काम और जिम्मेदारियों से परिचित कराना है। उन्हें आईटी के तौर-तरीकों की जानकारी भी दी जाएगी। यह कार्यक्रम पहले चरण के प्रशिक्षण का हिस्सा है। पहले ही बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के 555 बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके अलावा, बिहार से 10 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के 279 बूथ स्तर एजेंट (बीएलए-1एस) को भी प्रशिक्षण दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा