जंगली हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत

शोणितपुर (असम), 13 मई (हि.स.)। राज्य के शोणितपुर ज़िले के रंगापारा क्षेत्र के पगलाबिल गांव में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान कृष्ण खेड़िया के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक खेत में हल चला रहा था, तभी अचानक एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है। वन विभाग को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर