उत्तराखंड में भारत निर्वाचन आयाेग चलाएगा फाेटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम

देहरादून, 14 अगस्त (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। 24 दिसंबर तक दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और छह जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि 20 अगस्त 2024 से 18 अक्टूबर 2024 तक बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य, मतदाता सूची-ईपीआईसी में विसंगतियों को दूर करना, मतदेय स्थलों, अनुभागों का पुन:निर्धारण एवं कंट्रोल टेबल को अद्यतन करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 29 अक्टूबर को एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशित किया जाएगा। 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक दावें-आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकेंगी। नाै से 10 नवंबर तथा 23 से 24 नवंबर 2024 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 24 दिसंबर 2024 तक दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और छह जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर