उत्तराखंड में बहुउद्देशीय किसान सहकारी समितियों के चुनाव की तिथियां घोषित

देहरादून, 1 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में बहुउद्देशीय किसान सहकारी समितियों के प्रबंध कार्यकारिणी चुनाव की तिथियां तय कर दी गई हैं। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 11 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची समिति कार्यालयों में चस्पा की जाएगी।

प्रदेश में कुल 39 समितियों के निदेशक पदों के लिए 24 फरवरी को मतदान और परिणामों की घोषणा होगी। इसके बाद 25 फरवरी को सभापति और उप सभापति पदों पर मतदान के बाद परिणामों की घोषणा कर की जाएगी।

सहकारी समिति के अधिकारियों के अनुसार, अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव भी इन्हीं तिथियों में होगा। सहकारिता समितियों के निदेशक, सभापति व उप सभापतियों चुनाव की तिथियां तय होने के बाद एक बार फिर चुनाव का माहौल बनने लगा है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर