बलरामपुर : स्थायी समिति के सदस्यों एवं सभापतियों का निर्वाचन सम्पन्न, शिक्षा स्थायी समिति के सभापति बने धीरज सिंह
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

बलरामपुर, 28 मार्च (हि.स.)। पंचायत संचालनालय, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला पंचायत बलरामपुर में स्थायी समिति के सदस्यों एवं सभापतियों का निर्वाचन जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामणि निकुंज और उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव तथा अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी आरएस लाल की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ।
निर्वाचन प्रक्रिया के तहत विभिन्न स्थायी समितियों के सभापति एवं सदस्यों का चयन किया गया, जिसमें कृषि स्थायी समिति के लिए सभापति बद्री यादव और सदस्य गीता पैकरा, अनार सिंह, रामप्रताप सिंह निर्वाचित हुए। शिक्षा स्थायी समिति के सभापति धीरज सिंह देव और सदस्य बेला कुशवाहा, रविप्रताप मरावी, बद्री यादव निर्वाचित हुए। संचार तथा संकर्म स्थायी समिति के सभापति मुन्शी राम और सदस्य अनीता मरकाम, कुमारी संजीता, अनुसुइया वर्मा निर्वाचित हुए। सहकारिता और उद्योग स्थायी समिति के सभापति रामप्रताप सिंह और सदस्य मुन्शी राम, कुमारी संजीता, अनार सिंह निर्वाचित हुए।
स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति के सभापति मुन्शी राम और सदस्य कुमारी संजीता, बेला कुशवाहा, रविप्रताप मरावी, बद्री यादव निर्वाचित हुए। वन स्थायी समिति के सभापति रविप्रताप मरावी और सदस्य अनीता मरकाम, अनुसुइया वर्मा निर्वाचित हुए। स्वच्छता स्थायी समिति के सभापति अनुसुइया वर्मा और सदस्य गीता पैकरा, रविप्रताप मरावी निर्वाचित हुए। युवा एवं खेल स्थायी समिति के सभापति अनीता मरकाम और सदस्य साधना यादव, अनार सिंह निर्वाचित हुए। विद्युत एवं संकर्म स्थायी समिति के सभापति बेला कुशवाहा और सदस्य साधना यादव, रामप्रताप सिंह निर्वाचित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय