बलरामपुर : एक मई को आयोजित होगी पीपीटी की प्रवेश परीक्षा, सफल संचालन के लिए कलेक्टर ने सौंपी जिम्मेदारी
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

बलरामपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा प्रदेश भर में एक मई को पीपीटी प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित कि गई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी उक्त परीक्षा शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर में आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के द्वारा परीक्षा केन्द्र शासकीय नवीन महाविद्यालय बलरामपुर के लिए शुक्रवार को केन्द्राध्यक्ष एवं आब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य नन्द कुमार देवांगन एवं सहायक संचालक उद्यान कमलेश साहू को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। साथ ही कलेक्टर द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र के लिए उड़नदस्ता टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. तनवीर अहमद को दल प्रभारी एवं सहायक संचालक पंचायत स्टेला खलखो एवं नायब तहसीलदार बलरामपुर रवि कुमार भोजवानी को सदस्य नियुक्त किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय