धमतरी जिले में शांति पूर्ण ढंग से हुआ चुनाव, लोगों में दिखा उत्साह
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/0b29f27af84998c136e98ae0e61efe34_2041915120.jpg)
धमतरी, 11 फ़रवरी (हि.स.)। नगरीय निकाय चुनाव उत्साह व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदाताओंं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। शहर के 83 मतदान केन्द्रों में से कई मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए लगाए गए ईवीएम में खराबी के चलते मतदान देरी से शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार शहर में 76. 10 प्रतिशत मतदान हुआ। सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों में पुलिस बल तैनात रहा।
नगरीय निकाय चुनाव के तहत सुबह आठ से दो बजे तक कई मतदान केंद्रों में भीड़ जुट नहीं पाई थी। कई मतदान केंद्रों में मतदान दल को मतदाताओं के आने का इंतजार करना पड़ा। मतदान करने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें अधिकांश केंद्रों में नहीं दिखी। कई केन्द्रों में सन्नाटा पसरा रहा, तो कुछ जगहों पर 10 से 15 मतदाता कतार पर रहे। बड़े केन्द्रों में मतदान करने मतदाताओं की भीड़ रही और कतारें लगी रही।
जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे के बाद अधिकांश मतदान केन्द्रों में सन्नाटा पसर गया। गिनती के मतदाता मतदान करने पहुंच रहे थे। मतदान दलों को मतदाताओं के आने का इंतजार करना पड़ा। गोकुलपुर, बालक शाला मतदान केन्द्र समेत कई मतदान केन्द्रों में यह स्थिति बनी रही। शाम साढ़े चार बजे तक तो पूरा सन्नाटा पसर गया। मतदान केंद्रों में स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों ने व्हीलचेयर से बुजुर्गों को मतदान केंद्र पहुंचाया। सेल्फी प्वाइंट में ली सेल्फी: शहर के गोकुलपुर मतदान केन्द्र और बालक शाला मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में गुब्बारों से आकर्षक सजाया गया था। वहीं इन केन्द्रों में सेल्फी जोन भी बनाया गया था, जहां मतदान करने के बाद युवक, युवती मतदाता सेल्फी लेते हुए नजर आए। वहीं कई लोग पूरे परिवार के साथ मतदान करने एक साथ जाकर सेल्फी भी ली।
धमतरी के दाजी मराठी स्कूल में मतदान करने के लिए राशि जाधव बैंगलोर से पहुंची। दाजी मराठी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंचे राशि जाधव ने बताया कि, वे बैंगलोर में पिछले दो साल से बतौर कंप्यूटर इंजीनियर काम कर रही हैं। मतदान करने यहां काम से छुट्टी लेकर पहुंची थी। उनका कहना है कि यह अपना मतदान है। पांच साल में एक बार मतदान कर सही नेता चुनने का मौका मिलता है। उन्होंने उस प्रत्याशी को मतदान किया है जो वार्ड में सही तरीके से कार्य कराए और शहर को विकास में आगे बढ़ाए। इस अवसर पर उनके पिता आलोक जाधव, माता संगीता जाधव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा