सड़क पर दौड़ रही इलेक्ट्रिक बस में लगी आग

गुवाहाटी, 08 अगस्त (हि.स.)। असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीसी) की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें गुवाहाटी शहर में चल रही हैं। अत्यधिक गर्मी में यात्री वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का उपयोग करना पसंद करते हैं। गुरुवार की दोपहर गुवाहाटी के माछखोवा से ग्वालपाड़ा की ओर जा रही एएसटीसी की वातानुकूलित बस (एएस-20-2287) में अचानक धुआं निकला और यात्रियों में दहशत फैल गई।

धुंआ निकलते देख ड्राइवर ने तुरंत बस को आदाबारी स्थित शराईघाट पेट्रोल पंप के सामने रोक दिया। बस में बैठे यात्रियों ने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। बस चालक ने बस में लगे अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, इसी बीच शराईघाट पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया। बस के ड्राइवर ने बताया कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है।

खबर मिलने के बाद जालुकबारी ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए इलाके में भारी जाम लग गया। हालांकि, बाद में स्थिति सामान्य हो गयी। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर