हल्द्वानी, 24 जून (हि.स.)। ऊर्जा निगम ने बनभूलपुरा क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर 25 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। विभाग सभी से जुर्माने भी वसूल करेगा।
दरअसल ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर बनभूलपुरा के गफूर बस्ती क्षेत्र में विभागीय विजिलेंस टीम के साथ यह चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 25 घरों में कटिया डालकर बिजली चोरी का मामला सामने आया। टीम ने मौके पर ही सभी के कनेक्शन काट दिए। इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को उपखंड अधिकारी मनीष जोशी ने तहरीर सौंपी।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार का कहना है कि बिजली चोरी के जुर्माने का आंकलन करने के लिए रिपोर्ट बनाई जा रही है। इसकी वसूली के लिए जल्द नोटिस भेजे जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI



