नूंह निवासी बिजलीकर्मी की झज्जर में करंट से मौत

झज्जर, 14 मई (हि.स.)। डाबोदा में डीएस फीडर पर काम करते समय एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। मृतक की पहचान नूंह के रहने वाले 38 वर्षीय अकील अहमद के रूप में हुई है। वह बुपनियां सब डिविजन में एएलएम के पद पर कार्यरत था। हादसा मंगलवार की रात आठ बजे के आसपास हुआ। बताया गया है कि डीएस फीडर पर अकील अहमद काम कर रहे थे।

इसी दौरान इसमें करंट का प्रवाह हो गया और उसे जोरदार झटका लगा। उसके साथियों ने उसे संभाला। अस्पताल में चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। इसकी सूचना मिलते ही बिजली कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। यह हादसा कैसे हुआ, इसको लेकर जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना को इत्तफाक मानते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर