कैथल: एसडीओ के खिलाफ बिजली कर्मियों ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन 

आरोप: नियमों को ताप पर रखकर कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

कैथल, 15 जनवरी (हि.स.)‌ एसडीओ सिटी 2 के खिलाफ दूसरे दिन भी ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन यूनियन के बैनर तले बिजली कर्मचारियों ने विद्युत सदन के बाहर प्रदर्शन किया। बुधवार को प्रदर्शन की अगुवाई लाइनमैन दिलबाग ने की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए दिलबाग ने कहा कि विद्युत सदन पर बैठे अधिकारी लगातार विभाग के नियमों को ताक पर रख कर गलत काम करते रहते हैं। चाहे वो तकनीकी कर्मचारियों को दफ्तरों में बैठने की बात हो या 14 फोरमैन को जिनके ऑर्डर गुहला और पूंडरी में है। वहां फोरमैन की कमी है और उनको कैथल में बैठा कर चूना लगाने की बात हो।

इसी कड़ी में सिटी 2 सीडीओ ने संदीप जे ई के ऑर्डर भी ऐसे काम के लिए किए है। जहां उनके ऑर्डर पहले ही एक्सन द्वारा पूरे डिवीजन में किए हुए है।जिसमें पांच सब डिविजन आती है। जब एक जे.ई पांच सब डिविजन का काम देख रहा है। उसके बाद भी एसडीओ सिटी टू ने जान बुझकर उसी काम के डबल ऑर्डर किए हैं।यूनियन ने जब एसडीओ से इन ऑर्डर के बारे में बात की तो सीडीओ ने गलत तरीके से किए ऑर्डर कैंसिल करने से मना कर दिया। जिसको लेकर कर्मचारियों ने गेट मीटिंग और प्रदर्शन का फैसला किया है।

ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन लगातार तकनीकी कर्मचारियों को फील्ड में लगाने और अतिरिक्त फोरमैन को पूंडरी और गुहला जहां कम हैं वहां भेजने की मांग कर रही है,लेकिन पिछले दिनों 13 और 30 दिसंबर को 2 बार मीटिंग के बाद भी किसी भी कर्मचारियों के ऑर्डर आज तक नहीं किए। बुधवार को गेट मीटिंग और प्रदर्शन में यूनिट प्रधान अमरदीप बनवाला, यूनिट उप प्रधान सुरेंद्र पहलवान,अजय कौशिक,दर्शन कैशियर, भारत कुकरेजा सिटी 1 प्रधान, सचिव प्रदीप भाटी,अरुण बीडी,सतीश दिलोवाली,नरेश शर्मा प्रधान टी एल प्रधान, जे ई सुधीर,संदीप मेहता,कृष्ण जे ई,रमन शर्मा,भूषण चावला,कुलदीप मोर,विक्रम कुंडू नए हिस्सा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर