निशानेबाजी में रामगढ़ के सोनू प्रताप सिंह ने भारतीय टीम ट्रायल में बनाई जगह

सोनू प्रताप सिंह का फाइल फोटो

रामगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। निशानेबाजी में रामगढ़ के सोनू प्रताप सिंह ने भारतीय टीम ट्रायल के लिए अपनी जगह बना ली है। न्यू दिल्ली में आयोजित हुए कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद में 67वें राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व उन्होंने किया था।

रामगढ़ नेहरू रोड स्थित फिनिक्स शूटिंग अकादमी के कोच और सचिव विवेक पंकज ने बताया कि यह प्रतियोगिता 13 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक हुई थी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सोनू प्रताप सिंह ने 50 मीटर फ्री पिस्टल मेंस (आईएसएसएफ) नेशनल चैंपियनशिप इंडिविजुअल में 600 में 503 अंक लाकर क्वालीफाई किया। 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस (आईएसएसएफ) इंडिविजुअल नेशनल चैंपियनशिप में 600 में 567 अंक लाकर टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। इसमें झारखण्ड के कई निशानेबाजों ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी। इस उपलब्धि में रामगढ़ के खेल पदाधिकारी मार्कश हेम्ब्रम, रामगढ़ राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अपूर्व सिंह मानकी, सचिव विवेक पंकज, कृति मोदी, अरीण सैनी, मोहित कुमार, विनय कुमार, अंकुश खेस, राजेश कुमार महतो, बसंत हेतमसरिया ने बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर