रिहायशी इलाके में हाथियों का तांडव 

अलीपुरद्वार, 09 जनवरी (हि. स.)। जिले के फालाकाटा में दो हाथी ने गुरुवार सुबह जमकर तांडव मचाया। जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है। हाथी के हमले से इलाके में दहशत है।

बताया गया है कि दो हाथी खाने की खोज में फालाकाटा के रिहायशी इलाके में घुस गया। इसके बाद इलाके में स्थित गर्ल्स हाई स्कूल की दीवार तोड़ दिया।

इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ दिया। इसके बाद दोनों हाथी सुभाषपल्ली इलाके में पहुंच गए। सूचना मिलने पर वनकर्मी और फालाकाटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक वनकर्मी दोनों हाथियों को वापस जंगल में भेजने की कोशिश में जुटे हुए है। हाथी के हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर