हिसार : एचएसवीपी प्लॉट आवंटियों के लिए विवादों का समाधान योजना शुुरू : अनीश यादव
- Admin Admin
- Nov 15, 2024
पात्र लाभार्थी 14 मई तक उठा सकेंगे योजना का लाभ
हिसार, 15 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के प्रशासक व उपायुक्त अनीश यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के तहत एचएसवीपी के प्लॉट आवंटियों को एन्हांसमेंट से संबंधित मामलों के निपटान और आवंटियों को राहत देने के उद्देश्य से विवादों का समाधान योजना शुरू की गई है। श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर से शुरू की जा रही इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी 14 मई 2025 तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। अनीश यादव ने बताया हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पात्र आवंटियो/प्लाट धारक को विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस) 2024 का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किए हैं।
एस्टेट ऑफिसर राजेश खोथ ने शुक्रवार को बताया कि हिसार जोन में यह योजना हिसार के लिए 370 प्लॉट, फतेहाबाद के लिए 43 प्लॉट, हांसी के लिए 111 प्लॉट सहित कुल 524 भूखंडो के विवादों के निपटारे और उन लोगों के लिए एक बार का अवसर प्रदान करती है जो किसी कारणवश पिछली योजनाओं का लाभ नहीं उठा सके।
उन्होंने बताया कि आवासीय भूखंडों, फ्लोर-वार पंजीकरण, समूह आवास स्थल, संस्थागत और औद्योगिक भूखंडों के आवंटी इस योजना के पात्र लाभार्थी होंगे। उन्होंने बताया कि आवंटी/प्लाट धारक जोकि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी हैं, वे अपनी शंकाओं को लिए अपने संबंधित एचएसवीपी एस्टेट कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं या विवादों से समाधान योजना पोर्टल https://vsss.hsvphry.org.in/ पर अपनी अनुरोध/प्रस्तुतियां दर्ज कर सकते हैं। यह योजना पात्र मामलों के लिए एक सुव्यवस्थित और निष्पक्ष समाधान का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि पात्र आवंटी/प्लाट धारक अपने भूखंड आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर एचएसवीपी पोर्टल पर योजना के तहत दी गई राशि देख सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर