क्षतिग्रस्त सड़कों और जलापूर्ति शिकायतों पर बिश्नाह में आपात बैठक

क्षतिग्रस्त सड़कों और जलापूर्ति शिकायतों पर बिश्नाह में आपात बैठक


जम्मू, 19 नवंबर । बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव कुमार भगत ने पटियारी स्थित कार्यालय में एक आपात बैठक आयोजित कर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों और जलापूर्ति बाधित होने से जुड़ी बढ़ती सार्वजनिक शिकायतों की गंभीरता पर चर्चा की। बैठक में जल शक्ति विभाग के पीएचई एवं यांत्रिक प्रभाग तथा लोक निर्माण विभाग (आर-एंड-बी) के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पानी की पाइपलाइन बिछाने और मरम्मत के बाद सड़कों की उचित बहाली न होने पर विशेष चिंता व्यक्त की गई। विधायक ने जल शक्ति और पीडब्ल्यूडी के बीच समन्वय की कमी को समस्याओं की मुख्य वजह बताया और कई स्थानों पर पाइपलाइन कार्य व लगातार रिसाव के कारण सड़कें खराब होने पर विस्तृत स्पष्टीकरण मांगा।

उन्होंने हालिया बाढ़ के बाद किए गए आपातकालीन मरम्मत कार्यों की स्थिति रिपोर्ट भी तलब की। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों और यांत्रिक समस्याओं के कारण ठप पड़ी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत करने को कहा गया। स्थानीय स्तर पर गंभीर पेयजल समस्याओं, जैसे वार्ड 6 में जलापूर्ति बाधित होने और हरसा दब्बर अमीन नगर में कनेक्शन होने के बावजूद पानी न मिलने पर अधिकारियों से कारण और त्वरित समाधान मांगे गए।

विधायक ने सीआरएफ और नाबार्ड फंडिंग से चल रही सड़क और पुल परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की तथा जल जीवन मिशन से संबंधित सभी समितियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यक सेवाओं को समयबद्ध ढंग से बहाल करने और विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई।

   

सम्बंधित खबर