महिला सशक्तिकरण पर जोर : सिलाई और टेलरिंग कोर्स का आगाज

महिला सशक्तिकरण पर जोर : सिलाई और टेलरिंग कोर्स का आगाज


जम्मू, 18 फ़रवरी । ऑपरेशन सद्भावना के तहत भारतीय सेना ने पुंछ के मरहा में सिलाई मशीनों के वितरण के साथ-साथ सिलाई और टेलरिंग कोर्स शुरू किया है जिसका उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को व्यावसायिक कौशल और आर्थिक अवसरों से सशक्त बनाना है। 17 फरवरी से 18 मार्च तक चलने वाला यह कोर्स आत्मनिर्भरता और कौशल विकास को बढ़ावा देकर क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

मरहा और आस-पास के इलाकों की कुल 18 उत्साही महिलाओं ने इस परिवर्तनकारी पहल में नामांकन कराया है जहाँ उन्हें एक विशेषज्ञ प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कोर्स सिलाई और टेलरिंग तकनीकों पर केंद्रित है जिसमें प्रतिभागियों को ऐसे कौशल से लैस किया जाता है जो उन्हें आजीविका कमाने और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में मदद करेंगे।

समापन के दिन सभी प्रतिभागियों को मान्यता और प्रोत्साहन के प्रतीक के रूप में प्रमाण पत्र और सिलाई मशीनें दी जाएँगी। इस पहल की आवाम द्वारा बहुत सराहना की गई है क्योंकि यह दूरदराज के क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करती है। भारतीय सेना का यह प्रयास जवान और आवाम के बीच संबंधों को और मजबूत करता है।

   

सम्बंधित खबर